I am broken, Only you can understand my pain
ये अँधेरा और खाली कमरा , दिल भरा हुआ और आँखे नम । हाथ में फोन और स्क्रीन पे तेरी तस्वीर , बार बार दिल बोल रहा हैं बस एक कॉल कर लूँ , मनालूँ तुझे, खुद से किया वादा तोड़ दूँ। दिमाग कहता हैं नहीं मत भूल उसने जो बोला , पता हैं दिल और दिमाग दोनों को की अब वो नहीं आएगा। आ भी गया तो कभी तुझसे नजर नहीं मिला पायेगा , पर दिल कहता हैं , शायद उसके आने से रिश्ता हमारा बच जायेगा। फिर से मुस्कुरा मैं पाऊँगी। सपने जो उसके साथ देखे हैं , सबको पूरा कर पाऊँगी। अभी तेरे संग श्याम की चाय पीनी हैं, सुबह तुझसे पहले उठके , अपने गीले बालों की बूंदो से तुझे जगाना हैं , रात को तेरे साथ छत्त पे, २-३ बजे तक ढेर सारी बाते करनी हैं, चाँद को देखकर ,खुले आसमान के निचे, ठंडी ठंडी हवा में, हाथ एक दूसरे का थामना हैं। बारिशो में तेरे संग भीगना हैं, गोवा वाले बीच पे सुबह से श्याम तेरे साथ करनी हैं। दिवाली पे तुम्हारे साथ पुरे घर में दीप सजाने हैं , होली पे तुम्हे सबसे पहले रंग लगाना हैं।...