I am broken, Only you can understand my pain
ये अँधेरा और खाली कमरा ,
दिल भरा हुआ और आँखे नम।
हाथ में फोन और स्क्रीन पे तेरी तस्वीर ,
बार बार दिल बोल रहा हैं बस एक कॉल कर लूँ ,
दिमाग कहता हैं नहीं मत भूल उसने जो बोला ,
पता हैं दिल और दिमाग दोनों को की अब वो नहीं आएगा।
आ भी गया तो कभी तुझसे नजर नहीं मिला पायेगा ,
पर दिल कहता हैं ,
शायद उसके आने से रिश्ता हमारा बच जायेगा।
फिर से मुस्कुरा मैं पाऊँगी।
सपने जो उसके साथ देखे हैं ,
सबको पूरा कर पाऊँगी।
अभी तेरे संग श्याम की चाय पीनी हैं,
सुबह तुझसे पहले उठके ,
अपने गीले बालों की बूंदो से तुझे जगाना हैं ,
रात को तेरे साथ छत्त पे,
२-३ बजे तक ढेर सारी बाते करनी हैं,
चाँद को देखकर ,खुले आसमान के निचे,
ठंडी ठंडी हवा में,
हाथ एक दूसरे का थामना हैं।
बारिशो में तेरे संग भीगना हैं,
गोवा वाले बीच पे सुबह से श्याम तेरे साथ करनी हैं।
दिवाली पे तुम्हारे साथ पुरे घर में दीप सजाने हैं ,
होली पे तुम्हे सबसे पहले रंग लगाना हैं।
साड़ी पहनके तुम्हारे साथ तस्वीरें लेनी हैं,
अपने बच्चो के मुँह से तुम्हे पापा कहते हुए सुनना हैं।
रात को जब भी मन किया ,
तो बाइक पे तेरे साथ घूमना हैं।
पूरी दुनिया का तो नहीं पता ,
पर पूरा हिंदुस्तान तेरे साथ घूमना हैं।
जब थक जाऊं तो,
कंधे पे तेरे सर रख के सोना हैं।
तेरी पसंद नापसंद का ख्याल रखना हैं,
तेरा fav. खाना तुझे अपने हाथो से बनाके खिलाना हैं।
गुस्सा भी होना हैं,
लेकिन तेरी एक स्माइल से मान भी जाना हैं।
कभी खुद समझके बातों को ,
तो कभी तुझे प्यार से समझाना हैं।
तेरे साथ पिलो फाइट करनी हैं ,
रात को लूडो में हारने के बाद,
तुझे bet हारने पर डांस भी करवाना हैं।
तू आजा एक बार,
तू समझने की कोशिश कर मुझे एक बार ,
हम दोनों मिलके,
अपने सारे सपने पुरे कर लेंगे धीरे धीरे,
कभी रूठेंगे , कभी मनाएंगे ,
पर एक दूसरे के साथ हमेशा खड़े रहेंगे।
एक दूसरे की प्रोब्लेम्स को ऐसे चुटकिओ में भगा देंगे।
पर ऐसे बिच में सपने अधूरे छोड़के मत जा,
तुझे पता हैं ये लिखते हुए भी आँखे नम हो गई हैं।
आ भी गया तो कभी तुझसे नजर नहीं मिला पायेगा ,
पर दिल कहता हैं ,
शायद उसके आने से रिश्ता हमारा बच जायेगा।
फिर से मुस्कुरा मैं पाऊँगी।
सपने जो उसके साथ देखे हैं ,
सबको पूरा कर पाऊँगी।
अभी तेरे संग श्याम की चाय पीनी हैं,
सुबह तुझसे पहले उठके ,
अपने गीले बालों की बूंदो से तुझे जगाना हैं ,
रात को तेरे साथ छत्त पे,
२-३ बजे तक ढेर सारी बाते करनी हैं,
चाँद को देखकर ,खुले आसमान के निचे,
ठंडी ठंडी हवा में,
हाथ एक दूसरे का थामना हैं।
बारिशो में तेरे संग भीगना हैं,
गोवा वाले बीच पे सुबह से श्याम तेरे साथ करनी हैं।
दिवाली पे तुम्हारे साथ पुरे घर में दीप सजाने हैं ,
होली पे तुम्हे सबसे पहले रंग लगाना हैं।
साड़ी पहनके तुम्हारे साथ तस्वीरें लेनी हैं,
अपने बच्चो के मुँह से तुम्हे पापा कहते हुए सुनना हैं।
रात को जब भी मन किया ,
तो बाइक पे तेरे साथ घूमना हैं।
पूरी दुनिया का तो नहीं पता ,
पर पूरा हिंदुस्तान तेरे साथ घूमना हैं।
जब थक जाऊं तो,
कंधे पे तेरे सर रख के सोना हैं।
तेरी पसंद नापसंद का ख्याल रखना हैं,
तेरा fav. खाना तुझे अपने हाथो से बनाके खिलाना हैं।
गुस्सा भी होना हैं,
लेकिन तेरी एक स्माइल से मान भी जाना हैं।
कभी खुद समझके बातों को ,
तो कभी तुझे प्यार से समझाना हैं।
तेरे साथ पिलो फाइट करनी हैं ,
रात को लूडो में हारने के बाद,
तुझे bet हारने पर डांस भी करवाना हैं।
तू आजा एक बार,
तू समझने की कोशिश कर मुझे एक बार ,
हम दोनों मिलके,
अपने सारे सपने पुरे कर लेंगे धीरे धीरे,
कभी रूठेंगे , कभी मनाएंगे ,
पर एक दूसरे के साथ हमेशा खड़े रहेंगे।
एक दूसरे की प्रोब्लेम्स को ऐसे चुटकिओ में भगा देंगे।
पर ऐसे बिच में सपने अधूरे छोड़के मत जा,
तुझे पता हैं ये लिखते हुए भी आँखे नम हो गई हैं।
👍
ReplyDelete