How can I forget you?

I still Remember I was crying in front of him and he told me that "please show your tears to my friends also". कैसे भूलूंगी मैं तुझे ? याद हैं मुझे सब, भूली नहीं हूँ मैं कुछ, तेरी बातों से लेकर तेरे झूठे वादों तक का सफर मुझे याद हैं। याद हैं मुझे वो दिन जब तेरी गलती पर भी माफ़ी मांग रही थी मैं, याद हैं मुझे कैसे उस घटिया रिश्ते को बचाने के लिए खुद को ही तेरे आगे झुका रही थी मैं। तेरे आगे रो रही थी और तूने कहा "मेरे दोस्तों के आगे भी रोके दिखा जरा", वो दिन वो तेरी बात , वो मेरे जज्बातो के साथ तेरा मजाक, कैसे भूलूंगी तुझे मैं? मैं हमेशा पूछती थी ना तुझसे की मेरी गलती क्या हैं, कभी तूने जवाब नहीं दिया क्युकी तू जानता था गलत कौन हैं। जान गई हूँ मैं भी तुझपे आँख बंद करके भरोषा करना ही मेरी सबसे बड़ी गलती थी। गलती सिर्फ मेरी ही हैं इंसान के रूप में तुझे इंसान समझा गलती मेरी ही हैं। कैसे भूलूंगी मैं तुझे ? तू नहीं आता जिंदगी में तो इतने सारे जिंदगी के पाठ कौन पढ़ाता , विश्वास के नाम पे लोग कलंग होते हैं कौन सिखाता, वादे सिर्फ करने के लिए होते हैं निभाने के लि...