ek ladki (one girl)
कोई प्यार से बात करले तो पीघल जाती हैं वो,
एक मिंट में गुस्सा तो एक मिंट में हस जाती हैं वो।
वो किसी से नफरत करे,
भगवान ने ऐसा बनाया ही नहीं उसे।
गुस्सा तो कर जाती हैं बोहोतो पे बोहोत बार,
लेकिन दिल में किसी के लिए कड़वाहट रखती ही नहीं हैं वो।
चाहे चला गया हो, या साथ हो उसके ,
बस दुआ ही करती हैं सबके लिए वो।
सबके सामने शेरनी जैसे दहाड़ती हैं वो,
तो चुपके से shower चलाके रोती भी हैं वो।
नाजुक सी हैं, नादान सी हैं वो,
कभी बिलकुल शांत तो कभी शैतान सी हैं वो।
Nice one��
ReplyDelete