Posts

Showing posts from July, 2020

3 days in quarantine at Pacheri, Singhania University

Image
I want to share my quarantine experience with you all. 1st Day On 18th march 2020, I came back from Thailand after completing my 45 days internship. I quarantine myself in a seperate room. After 6-7 days, a nurse came and she checked me that I was okay or not. But I was okay, full fit and fine. I also did not find any symptom.   After two days, again 2 covid warriors came to me and checked me. I  quarantined myself for next 15 days. I really appreciate those nurses from the core of my heart to checked me 2-3 times and it should be necessary. On 31st March 2020, I received a call from the same nurse who checked me for the first time. She said that you have to come hospital and get checked.  Me and my father went there. We both thought that it will take 2 or 3 hours to do all that check up.  But when we went there, a nurse told us that we have to go Pacheri, Singhania University(Raj.), that is 50 km far from that location. We had ...

ek ladki (one girl)

Image
कोई प्यार से बात करले तो पीघल जाती हैं वो, एक मिंट में गुस्सा तो एक मिंट में हस जाती हैं वो।  वो किसी से नफरत करे, भगवान ने ऐसा बनाया ही नहीं उसे।  गुस्सा तो कर जाती हैं बोहोतो पे बोहोत बार, लेकिन दिल में किसी के लिए कड़वाहट रखती ही नहीं हैं वो।  चाहे चला गया हो, या साथ हो उसके , बस दुआ ही करती हैं सबके लिए वो।  सबके सामने शेरनी जैसे दहाड़ती हैं वो, तो चुपके से shower चलाके रोती भी हैं वो।  नाजुक सी हैं, नादान सी हैं वो, कभी बिलकुल शांत तो कभी शैतान सी हैं वो। 

Aaj kal.

Image
Har baat pe behas karne wali vo ladki,  Aaj kl haske har baat taal dene lagi h vo.  Ajnabiyo se baat or behas krne ki aadat to vase bhi nhi thi ushe.  Aaj kl apno ke saamne bhi khamosh rahne lagi h vo.  Jo apni scchi smile se sabke chehre pe hasi laadia karti thi,  Aaj kal sabke saamne jhoothi smile krne ki koshish karne lgi h vo.  Rona to ushe kabhi bdi bdi chot lagne par bhi nahi aata tha,  Aaj kl puri raat takiya geela karne lagi h vo. हर बात पे बहस करने वाली वो लड़की, आज कल हर बात को हस्के टालने लगी हैं।  अजनबियों से बाते और बहस करने की आदत तो वैसे भी नहीं थी उसे कभी , आज कल अपनों के सामने भी खामोश रहने लगी हैं वो।  जो अपनी सच्ची मुस्कान से सबके चेहरे पर हसी ला दिया करती थी , आज कल सबके सामने झूठी हसी हसने की कोशिश करती हैं वो। रोना तो उसे कभी बड़ी बड़ी चोट लगने पर भी नहीं आता था, आज कल पूरी रात तकिया गीला करने करने लगी।       Follow me on Instagram:  https://www...

Heart talks

Image
* Khuskismat ho vo roi tumhare liye,    Badkismat hojaoge jab koi aur hasayega ushe! * खुशकिस्मत हो वो रोइ तुम्हारे लिए,    बदकिस्मत होजाओगे जब कोई और हसायेगा उसे।  * Simple sa funda h,    M buri thi, buri hu    Or ha buri hi rahungi    Tum jaisi na thi, Na hu    Or ha na hi banana chahti. * सिंपल सा फंडा हैं,    मैं बुरी थी, बुरी हूँ,    और हां बुरी ही रहूंगी     तुम जैसी ना थी, ना हूँ    और ना ही बनना चाहती। 

Mood Swings

Image
Mood Swings कभी सोचा हैं किसी इंसान के जब बार बार mood swings होते हैं , तो वो क्यों होते हैं ? उसका खुश होना, कुछ वक़्त में ही रो देना , अभी शांत हैं तो एक पल में गुस्सा हो जाना , कभी आज के लिए जीना खुलके तो कभी एक दम से आने वाले कल की फ़िक्र सताना। कभी तुमपे पूरा हक़ जताना तो कभी बिलकुल ही अपने आप को अकेला समझलेना, कभी तुम को प्यार करना बोहोत सारा फिर एक दम से उससे नाराज हो जाना।  ऐसे नहीं होते किसी भी इंसान के mood swings . इन mood swings के पीछे वो इंसान अंदर ही अंदर टूट रहा होता हैं, उसको जिंदगी में पहले से ही ऐसे लोग मिले होते हैं जो उसे मजबूर करदेते हैं सब कुछ सोचने में। वो खुश होती हैं क्युकी तुम उसे कुछ देर के लिए यकीन दिला देते हो की हां तुम प्यार करते हो उससे, पता हैं रोज कोई किसी के मूड swings नहीं झेल सकता पर अगर प्यार ही करते हो तो फिर क्यों नहीं? उसे जरुरत होती हैं जब सबसे ज्यादा किसी के साथ की उस वक़्त बस उसी वक़्त उसे अकेला छोड़ देते हो, क्यों सारे वादे साथ रहने के झूठ साबित हो जाते हैं।      कभी महसूस और समझने की कोशिश की ...

Good Vs Bad OR Positive Vs Negative

Image
बदनाम करने वाले भी बोहोत हैं , और इज्जत करने वालों की भी कमी नहीं हैं।  वक़्त आने पर पीठ दिखाने भी बोहोत हैं , और सर पर हाथ रखके आशीर्वाद देने वाले भी बोहोत हैं।   तुम्हारे जैसे जलने वाले भी बोहोत हैं, और ख्याल रखने वालो की भी कमी नहीं हैं।  तुम लोग अपनी नफरते कायम रखो, यहाँ प्यार बरसाने वालों की भी कमी नहीं हैं।  Badnaam karne wale bhi bohot h, Aur ijjat karne walo ki bhi kami nahi h. Waqt aane par pith dikhane wale bhi bohot hain, Aur sir par hath rakhkr ashirwaad dene waale bhi bohot h. Tumhare jaise jalne wale bhi bohot h, Aur khayal rakhne walo ki bhi kami nahi h. Tum log apni nafrate kaayam rakho, Yahaa pyar barsaane waloo ki bhi kami nahi h.

Everything changes with time..waqt aane do sab badal jayega.

Image
पसंद भी पहले मुझे किया तुम ही  ने, बात की शुरुवात भी की तुम ही ने, दिन रात msg तो करते थे मुझे तुम ही , प्यार व्यार पर विश्वास तो नहीं था मुझे कभी , लेकिन प्यार पर विश्वास भी दिलाया तुम ही ने।  इतने बड़े बड़े वादे भी किये तुम ही ने, और जब मैं तुम्हारी हो गई , तुमसे जब बात करने की आदत हो गई, तो msg करने बंद भी करे तुम ही ने, विश्वास भी तोड़ा तुम ही ने।  सारे वादे सिर्फ बाते हैं, ये साबित भी किया तुम ही ने।  हाथ थाम के, साथ छोड़ा तुम ही ने।  तुमको मनाना चाहा हर हाल में तो, गालियाँ और हाथ तक उठाया भी तुम ही ने।  जैसी थी ठीक थी, इतना बुरा बनाया भी मुझे तुम ही ने  बोहोत खुश रहती थी, उदास उदास रहना भी सिखाया तुम ही ने।  पता नहीं कितने लोगो की यही कहाँनी होती हैं , एक वफ़ा करते करते नहीं थकता, तो दूसरे का मन ही भर जाता हैं।  पर मैं भी टूट जाऊं , इतनी कमजोर नहीं हूँ।  आंशुओ की कीमत को तुमने समझा नहीं, तो मैंने भी तुम्हारे लिए रोना छोड़ दिए।  तुम msg नहीं करते तो, मैंने ...

Meri wafaaye tumse hain.

Image
Meri adaye tumse h..  Meri muskurahte tumse h..  Meri ankho ka kajal Tumse h..  Meri Raato ka chaand tumse h..  Baarisho ki thandi hawaye jo h..  Uski thandan tujhse h.. Meri subh ki kiran tumse h Meri baate tumse h..  Mere geet ki raag tumse h Thand ki vo ossh ki boond tumse h Mere baloon ko khule chodne ki vjh tumse h Meri sari pheliyaa tumse h. Meri sari sikaytee tumse h.. Kehne ko to bhut log h jindgi m.. Kehne ko to bhut log h jindgi m.. But meri sari srartein tujhse h.. Mera bchpna, Mera bchpna sirf  tere samne bahr ata h.. meri wafaein sirf tujhse h.. मेरी अदाएं तुमसे हैं, मेरी मुस्कुराहट तुमसे हैं , मेरी आँखों का काजल तुमसे हैं , मेरी रातो का चाँद तुमसे हैं , बारिशो की ठंडी हवाएं जो हैं , उसकी ठण्डन  तुमसे हैं।  मेरी सुबह की किरण तुमसे हैं, मेरी बाते तुमसे हैं, मेरे गीतों का राग तुमसे हैं।  ठण्ड में जैसेओश की बूंदो में चमक होती हैं, वो मेरी चमक तुमसे हैं, मेरे बाल खुले रहते हैं ,  ...

Again..why..why always me?

Image
मैंने नहीं कहा था तुझे मुझसे बात करने को ,  मेरी care करने को ,  मैं तो टूट चुकी थी पहले ही, मैंने नहीं कहा था तुझे मुझे सँभालने को ,  मुझे फिरसे हिम्मत देने को,  मैंने नहीं कहा था तुझे मुझसे मिलने को,  मैंने नहीं कहा था की समझो मुझे, मैंने नहीं कहा था मुझे फिरसे वो उमीदे दो।  तुम कहते थे ना किसी के जज्बातो से कभी नहीं खेलना चाहिए, फिर आज क्यों मुझे उसी राश्ते में उसी मोड़ पे छोड़ गए तुम, क्यों अब मेरे आंशु , मेरे जज्बात मजाक लगते हैं तुम्हे? तुमने मुझे  उम्मीद दी की सब ठीक हो जायेगा, मुझे विश्वास दिलाया, मुझे उठाके निचे गिरा दिया, मेरा विश्वास तोड़ दिया।  ठीक हैं सब ठीक हैं।  संभालना सिख लिया हैं खुद को, संभाल लुंगी मैं खुद को।  पर क्या तुम अपने आप को कभी माफ़ कर पाओगे।  गलती सिर्फ मेरी थी, खुद से ज्यादा किसी और पे भरोषा करना इतना भारी पड़ेगा मुझे नहीं पता था।   खुद का अपमान चुपचाप सहा मैंने सबसे बड़ी भूल थी मेरी। पर अब कभी नहीं, कभी न ही किसी पे बिश्वास करुँगी , ना ही कभी किसी से कोई उम्मीद रखूंगी, त...

I am broken, Only you can understand my pain

Image
ये अँधेरा  और  खाली कमरा , दिल भरा हुआ और आँखे  नम ।    हाथ में फोन और  स्क्रीन पे तेरी तस्वीर , बार बार दिल बोल रहा हैं बस  एक कॉल कर लूँ , मनालूँ तुझे, खुद से किया वादा तोड़ दूँ।  दिमाग कहता हैं नहीं मत भूल उसने जो बोला , पता हैं दिल और दिमाग दोनों को की अब वो नहीं आएगा।  आ भी गया तो कभी तुझसे नजर नहीं मिला पायेगा , पर दिल कहता हैं , शायद उसके आने से रिश्ता हमारा बच जायेगा।  फिर से मुस्कुरा मैं पाऊँगी।  सपने जो उसके साथ देखे हैं , सबको पूरा कर पाऊँगी।  अभी तेरे संग श्याम की चाय पीनी हैं, सुबह तुझसे पहले उठके ,  अपने गीले बालों की बूंदो से तुझे जगाना हैं , रात को तेरे साथ छत्त पे, २-३ बजे तक ढेर सारी बाते करनी हैं, चाँद को देखकर ,खुले आसमान के निचे, ठंडी ठंडी हवा में, हाथ एक दूसरे का थामना हैं।  बारिशो में तेरे संग भीगना हैं, गोवा वाले बीच पे सुबह से श्याम तेरे साथ करनी हैं।  दिवाली पे तुम्हारे साथ पुरे घर में दीप सजाने हैं , होली पे तुम्हे सबसे पहले रंग लगाना हैं।...

phir se

Image
मैं फिर से किसी पे विश्वास करना चाहती हूँ , पर अब पता नहीं क्यों हो नहीं रहा।  मैं फिर से किसी से अपने दिल की सारी बात कहना चाहती हूँ, पर अब पता नहीं क्यों डर लगता हैं।  मैं फिर से किसी से सारी रात बातें करना चाहती हूँ, पर अब पता नहीं क्यों नहीं हो पा रही. मैं फिर से किसी से बोहोत प्यार करना चाहती हूँ, पर अब पता नहीं क्यों प्यार के नाम से नफरत हो रही हैं।  मैं फिर से हसना चाहती हूँ, पर पता नहीं क्यू आँशु आँखों से थम नहीं रहे हैं।  मैं फिर से काजल लगाना चाहती हूँ, पर पता नहीं क्यों अब खुद की सूरत नहीं भाति मुझे, मैं फिर से  तेरे नाम की मेहंदी लगाना चाहती हूँ, पर पता नहीं क्यों अब मुझे हक़ नहीं रहा।